जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रमो में अकादमिक विषयो पर हुई चर्चा
डाइट से व्याख्याता संजय शर्मा ने जनशिक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया अवलोकन
जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रमो में अकादमिक विषयो पर हुई चर्चा
डाइट से व्याख्याता संजय शर्मा ने जनशिक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया अवलोकन
Gadarwara News। गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के जनशिक्षा केंद्रों पर जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। उक्त संवाद कार्यक्रम साईंखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत साईंखेड़ा, बनवारी, बम्होरी कलां, पलोहाबड़ा, आमगांव छोटा एवं गाडरवारा के आदर्श व कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्रपर आयोजित हुए। इसके अलावा क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत कठोतिया, सूखाखैरी, बारहाबड़ा, तेंदुखेड़ा, चीचली, सालीचौका , शाहपुर एवं कठौतिया जनशिक्षा केंद्रों पर भी शैक्षिक संवाद हुए। संवाद कार्यक्रमो में शासकीय शालाओं में कक्षा पहली ,दूसरी, छठवीं से आठवीं कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने सहभागिता दी । इन शैक्षिक संवाद में सहजकर्ताओ एवं सहजकर्ताओ ने शिक्षकों से अकादमिक चर्चा करते हुए कक्षाओ मे बच्चों के पढ़ाने में आ रही कठिनाइयों एवं अकादमिक स्तर में सुधार से संबंधित सुझाव भी लिए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नरसिंहपुर से व्याख्याता संजय शर्मा ने विकासखण्ड नोडल अधिकारी बीएसी पवन राजौरिया के साथ जनशिक्षा केंद्र आमगांव छोटा एवं आदर्श स्कूल गाडरवारा में शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का निरीक्षण किया इस दौरान बीईओ प्रतुल इंदुरख्या एवं बीआरसी संदीप स्थापक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा शैक्षिक संवादों में आपसी चर्चाओं के परिणामस्वरूप उपयोगी सुझाव सामने आते है। सभी शिक्षक अकादमिक गतिविधियों के संचालन में बेहतर नवाचारों का उपयोग करें जिसका लाभ छात्र छात्राओं को मिले। इस अवसर पर बीईओ श्री इंदुरख्या एवं बीआरसी श्री स्थापक ने कहा कि सभी शिक्षक स्कूलों में नए नए नवाचारों से बच्चों को पढ़ाएं। विदित हो कि शैक्षिक संवादों के आयोजन के पूर्व सहजकर्ताओ एवं सह सहजकर्ताओ का एकदिनी उन्मुखीकरण जिला स्तर पर हो चुका है।