मध्य प्रदेशराज्य
जमिनी सरोवर पर पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया गया
जमिनी सरोवर में की साफ सफाई
रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
सोहागपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के एनसीसी के सीनियर डिवीजन के छात्र सैनिकों द्वारा स्थानीय जमिनी सरोवर पर पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया गया विदित हो कि पुनीत सागर अभियान एनसीसी के द्वारा सन 2019 को प्रारंभ किया गया था
WhatsApp Group
Join Now
इस अभियान के तहत नदियों एवं तालाबों सरोवरों की साफ सफाई की जाती है इसी के तहत महाविद्यालय एवं cm राइस के एनसीसी कैडेट के द्वारा जमनी सरोवर पहुंचकर साफ सफाई की गई इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ.राधेश्याम रघुवंशी,सीनियर कैडेट देवेंद्र, विशाल, हंसराज, अभिषेक खुराना,जूनियर डिवीजन के कैडेट प्रियांशु धारसे, सागर रघुवंशी,मयंक,आयुष के साथ बड़ी संख्या में छात्र सैनिक उपस्थित रहे।