जबलपुर: नाबालिग के सुसाइड केस में 40 दिन बाद एफएसएल रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार

जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा की एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले में 40 दिन बाद फोरेंसिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने गांव के ही दो सगे भाइयों, गणेश उर्फ रानू ठाकुर और अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।
जहर खाने से हुई थी नाबालिग की मौत
घटना 18 जनवरी की है, जब नाबालिग ने अपने घर के पीछे जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से जबलपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एफएसएल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था, लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच जारी रखी। 40 दिन बाद आई फोरेंसिक रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और गांव के ही गणेश और अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, गणेश उर्फ रानू ठाकुर ने पहले नाबालिग से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो गणेश के छोटे भाई अभिषेक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर और तनाव के चलते नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।