मध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर: गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर पर 6 छात्राओं से अश्लील बातचीत के आरोप, एक छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

WhatsApp पर भेजे अश्लील मैसेज, छात्र संगठन ने की सख्त कार्रवाई की मांग

जबलपुर | शिक्षा जगत में शर्मसार करने वाली घटना जबलपुर के खमरिया स्थित ओएफके गर्ल्स कॉलेज में कार्यरत अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (53 वर्ष) पर एक नहीं बल्कि 6 छात्राओं से अश्लील व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं के मुताबिक, प्रोफेसर ने प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के बहाने मोबाइल नंबर लिया और फिर WhatsApp पर अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए

छात्रा ने सौंपे स्क्रीनशॉट, दर्ज हुई एफआईआर

एक बीए सेकेंड ईयर की छात्रा ने खमरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा ने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें प्रोफेसर द्वारा भेजे गए “हेलो डियर”, “आई मिस यू”, और अन्य आपत्तिजनक मैसेज शामिल हैं।

थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 और 78 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि अभी तक प्रोफेसर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

छात्राओं में भय का माहौल, एक ने छोड़ी पढ़ाई

छात्रा ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थी। एक अन्य छात्रा ने बताया कि इस व्यवहार के कारण उसकी सहपाठी ने कॉलेज ही छोड़ दिया, जबकि बाकी छात्राएं डर और शर्मिंदगी के कारण चुप हैं।

छात्र संगठन का प्रदर्शन, बर्खास्तगी की मांग

घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की छात्रा नेता आंचल मिश्रा के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है, आरोपी प्रोफेसर पहले भी कई छात्राओं को ऐसे मैसेज भेज चुका है। परिषद ने कॉलेज प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग से मांग की है कि—

  • प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त किया जाए
  • गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो
  • पीड़ित छात्राओं की काउंसलिंग और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

इस घटना से शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा और छात्राओं के अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक ओर सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!