जबलपुरमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य समाचार
Jabalpur-रक्तदान शिविर में 140 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है–कलेक्टर श्री सक्सेना
रक्तदान शिविर में 140 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है–कलेक्टर श्री सक्सेना
रक्तदान शिविर में 140 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है–कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर । कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज आधारताल में इंडियन कॉफी हाउस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इंडियन कॉफी हाउस से जुड़ना खुशी की बात है। जब किसी संस्था ने प्रसन्नता और आत्मविश्वास दिखाई दे, तो समझ लेना चाहिए कि संस्था अच्छी चल रही है। उन्होंने कहा कि बिजनेस करना अलग बात है और सामाजिक सारोकार से जुड़ना अलग बात है, शहर के सामाजिक सारोकार के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है। वहीं जेएनकेव्हीव्ही के कुलगुरू डॉ. पीके मिश्रा ने कहा कि जबलपुर के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 2000 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है, इस दृष्टि से यह रक्तदान शिविर अपने आप में गरीबों व जरूरतमंद के लिए वरदान साबित होगा। शिविर के दौरान 140 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस दौरान आईसीएच के संचालक श्री राजगोपालन, रेडक्रॉस के राज्य प्रबंध कारिणी सदस्य डॉ. सुनील मिश्रा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री आशीष दीक्षित सहित आईसीएच से जुड़े लोग मौजूद थे।