हथवास में क्रिकेट का महासंग्राम: सांसद कप का शुभारंभ

संवाददाता संजीव पचौरी
पिपरिया तहसील: पिपरिया तहसील के ग्राम हथवास में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट “सांसद दर्शन सिंह चौधरी कप” का भव्य शुभारंभ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री हरि शंकर जायसवाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री नीति राज पटेल तथा ग्राम हथवास की सरपंच श्रीमती प्रभा शंकर एवं वरिष्ठ नागरिक श्री शंकर लाल कोरी भी मंचासीन रहे।
आयोजन के संरक्षक श्री नरसिंह रावत, जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया।
रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत उद्घाटन मैच से हुई, जिसमें युवाओं ने उमंग और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण युवाओं के बीच खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और आपसी सौहार्द को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।