हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
नरसिंहपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में जिला स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री एएस मसराम, मुख्य प्रबंधक स्टैट बैक ऑफ इंडिया श्री शुभम श्रीवास्तव, उप शाखा प्रबंधक स्टैट बैक ऑफ इंडिया श्री प्रकाश रंजन, सेवानिवृत शिक्षक श्री एलएल श्रीवास्तव, श्री आरपी दीक्षित, सेवानिवृत व्याख्याता श्री वीपी मालवीय, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन- अर्चन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्री जीएस पटैल ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस एवं कार्यक्रम की भूमिका से समस्त अतिथिगणों को अवगत कराया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय की समस्त कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने- अपने शिक्षकों की वेशभूषा को धारण कर अपनी- अपनी कक्षाओं में अध्यापन कार्य कराया। छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षाओं की साज-सज्जा की गई। छात्र- छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कक्षा 9 वीं वर्ग ”ई” की छात्रा खुशबू अवधिया ने कविता मंचन, खुशबू गुप्ता एवं उनके साथियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति, कक्षा 9 वीं के गौरव तिवारी ने कविता का मंचन, कक्षा 12 वीं वर्ग ”अ” की छात्रा मुध मेहरा ने भाषण, कक्षा 12 वीं वर्ग ”अ” के छात्र सरगम भारद्वाज द्वारा नृत्य एवं कक्षा 09 वीं वर्ग ”स” की छात्रा पलक राय ने कविता प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पटैल द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा की गई कक्ष साज-सज्जा की सराहना कर उन्हें अनुशासन और अच्छे परीक्षा परिणाम लाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में गुरू के महत्व को एवं उनकी भूमिका से अवगत कराया तथा सभी शिक्षकों का सम्मान किया।