हर्रई माता मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता

नरसिंहपुर। करेली थाना क्षेत्र के हर्रई माता मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया चांदी और सोने का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 02-03 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर के एक कमरे का ताला तोड़कर ₹5500 नकद, 50 जोड़ी चांदी की आंखें, एक चांदी का मुकुट और एक सोने का तिलक चोरी कर लिया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया व एसडीओपी मनोज गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच तेज की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से खुला राज
पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश जारी रखी। 30 मार्च 2025 की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 आउटर पर घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दिलीप सोलंकी (27) निवासी नागदा, जिला उज्जैन को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल की।
चोरी का माल बरामद
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 64 नग चांदी की देवी-देवताओं की आंखें, एक चांदी का मुकुट और एक सोने की बिंदी बरामद की।
इनकी रही अहम भूमिका
इस बड़ी सफलता में थाना प्रभारी प्रियंका केवट, सउनि शिशुपाल चौधरी, सउनि नरेश आरसे, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक अनुराग सिंह, आरक्षक दिनेश केवट और आरक्षक अभिषेक पटेल की विशेष भूमिका रही।
नरसिंहपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है और आम जनता ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।