होली के रंग में रंगा सालीचौका, हुरियारे पहुंचे शोक संतप्त परिवारो मेंः पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद नगर परिषद ने दिन भर जारी रखी वाटर सप्लाई बिजली ट्रपिंग ने डाला खलल

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर गत दिवस संपूर्ण नगर व क्षैत्र होली के रंग में रंगा बच्चों ने जहां जमकर रंग खैला वहीं हुरियारो द्वारा शोक संतप्त परिवारों में पहुंच कर गुलाल लगाकर संवेदनायें देने का सिलसिला जारी रहा, इसके पहले पूर्व रात्रि नगर के बडे तलाब किनारे तथा साई मंदिर के पास होलिका दहन किया गया था साथ ही बच्चों द्वारा भी टावर मोह्लला में कंडो से होलिका दहन किया यहां जबलपुर से होली छुट्टी में आये युवा अमन आनंद चौकसे ने होलिका की पेंटिंग बनाकर होलिका दहन में शामिल की जिसकी सराहना की जा रही हैं। लोगों ने सुबह से होली की अग्नि में नये गैहूँ की बालें अर्पित कर अपने अपने घरो में अग्नि लाकर गोबर से बनी गुलरियों कंडा में प्रज्वलित कर बाटी भर्ता बनायें व अपने इष्ट देवता को भोग लगाया गया। वहीं बच्चों युवाओं द्वारा पीली मिट्टी, गुलाल से मित्र मंडल के साथ होली खैली गई।
फागो होली गीतों के साथ पारंगत गांव पटेल मालगुजार, व बडे मंदिर (खैरापति) के पुजारी शोकाकुल परिवारों में पहुंचे।
पुलिस रही मुस्दैद
होली धुरेड़ी और रमजान महिना का शुक्रवार जुमा का दिन एक साथ रहने के कारण पलिस उपथाना प्रभारी श्री मति वर्षा धाकड़ के दिशा निर्देशन में पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद रही।पुलिस स्टाप की गस्त व पैट्रोलिंग चौक चौरहो ,क्षैत्रिय ग्रामों व संवेदनशील इलाकों में दिन भर चलती रही जिससे कौई अप्रिय घटना घटित नही हुई।
नगर परिषद ने की दिन भर बाटर सप्लाईःशोकाकुल परिवारों की सूची जारी करने की सराहना
होली के दिन नगर परिषद सालीचौका ने अपने निर्धारित समय के अलावा दिन भर सभी नल जल के नलकूप चालू रखें और वाटर सप्लाई चालू रखी गई लेकिन यह सप्लाई बार बार विधुत ट्रपिंग लोडसेटींग के कारण बाधित हुई ।और होली के जश्न के बाद लोग नहाने धोने की प्रतिक्षा करते रहे।वहीं नगर में अगस्त 2024 से फरवरी2025तक नगर के देवलोक गमन हुये और उनके शोक संतप्त परिवारो की सूची पत्रकार अवधेश चौकसे के माध्यम से शोसल मिडिया के जरिये जारी की गई जिसकी सराहना की जा रही हैं।