होली, ईद और रंग पंचमी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप। शहर में शांति समिति की बैठक इंडस्ट्रीज भवन में आयोजन किया गई जिसमें मंडीदीप सतलापुर आसपास ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक पहुंचे बैठक में होली एवं ईद के त्योहारों व नगर की समस्याओं को लेकर खुलकर बातचीत हुई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने की एसडीओपी शीला सुराणा सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी मंचासीन थे सर्वप्रथम बैठक मै हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान सचिव अशोक भार्गव ने रंग पंचमी के चल समारोह के बारे में विस्तार से बताया और कहा की हम सबको मिलकर शांतिपूर्वक त्योहार मनाना है प्रशासन ने जो भी गाइडलाइन तय की है उसका पूर्णता पालन करें आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों का आनंद लें। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो,सोहिल खान ने रमजानो एवं ईद होली के त्योहारों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि ईद एवं होली के त्योहारों को लेकर बैठक में कहा कि हम सभी को मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ हंसी-खुशी त्योहार मनाना है बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल जैन असलम पठान (मंडी) आल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल पार्षद विनोद चौकसे बद्री मालवीय केपी चौहान अंकित चौरे सचिन राजपूत सहित नगर के पत्रकार बंधु एवं सामाजिक संगठन के लोग सम्मिलित हुए।
मेरी अपील है कि आप सभी एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण त्योहार मनाए।
एसडीएम-: चंद्रशेखर श्रीवास्तव