आगरा

गुजरात से आगरा घूमने आई महिला को पुलिस ने पकड़ा, सच जानकर उड़ गए होश!

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुजरात के सूरत से आई एक महिला को पुलिस ने अचानक उठा लिया, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो अफसर तक सन्न रह गए।

दरअसल, यह महिला अपने 24 साल के प्रेमी के साथ आगरा में रह रही थी, जबकि उसकी उम्र 47 साल है। जब उसके परिवार को इसकी भनक लगी, तो उसकी बेटी ने पुलिस की मदद से मां को ढूंढ निकाला। लेकिन जब मां-बेटी आमने-सामने आईं, तो महिला ने अपनी ही बेटी को पहचानने से इनकार कर दिया

सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती, प्रेमी के लिए छोड़ा परिवार

जानकारी के मुताबिक, महिला की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आगरा के अछनेरा निवासी एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और महिला सूरत से आगरा आ गई। उधर, जब महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तो पुलिस जांच में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है।

जब उसके बच्चे आगरा पहुंचे और अपनी मां से मिलने गए, तो महिला ने अपने ही बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया। यह देख पुलिस और अधिकारी भी चौंक गए।

बेटी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

महिला की बेटी का आरोप है कि उसकी मां बिना तलाक लिए प्रेमी के साथ रह रही है और घर से सारे कीमती जेवर भी ले आई है। उसने आगरा पुलिस से अपनी मां को वापस घर लाने की अपील की है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं, इसलिए वे अपनी मर्जी से रह सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी पहलुओं को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महिला के परिवारवाले अब भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!