ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य के लिए जिले में वेयरहाउस स्तर पर खरीदी केंद्र निर्धारित
8 अगस्त तक होगा समर्थन मूल्य पर उपार्जन, सालीचौका के विनायक और रेवाश्री वेयरहाउस में कांटा पूजन के साथ शुभारंभ

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। राज्य शासन की नीति के अनुरूप जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया का शुभारंभ गुरुवार से हो गया है। नगर के विनायक वेयरहाउस (छोटी बाबई रोड, गोकुल पैलेस के सामने) और रेवाश्री वेयरहाउस (पोडार तिगड्डा) में कांटा पूजन कर उपार्जन कार्य की शुरुआत की गई।
कृषकों के संघर्ष के बाद खरीदी शुरू
विगत दिनों किसानों के धरना-प्रदर्शन और संचालन में आई अड़चनों के बावजूद अंततः जिले में उपार्जन कार्य 17 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया गया है। उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग नरसिंहपुर ने बताया कि यह कार्य भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के अंतर्गत, विपणन वर्ष 2025-26 के लिए, 8 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।
मोबाइल नंबर से स्लॉट बुक कर सकते हैं किसान
कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से स्लॉट बुकिंग कर अपने नजदीकी उपार्जन केंद्र पर उपज विक्रय करें। पंजीकृत किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
जिले में निर्धारित खरीदी केंद्रों की सूची
उप संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न तहसीलों में निम्नलिखित वेयरहाउस स्तर पर खरीदी केंद्र निर्धारित किए गए हैं:
● तहसील करेली
- CWC कठौतिया (डांगीढाना व नयागांव – सेवा सहकारी समितियाँ)
● तहसील गाडरवारा
- MPWLC-7 कैंपस (सहकारी विपणन समिति गाडरवारा)
- नूर वेयरहाउस डमरूघाटी (चिर्रिया समिति)
- आर. लक्ष्मण वेयरहाउस (इमझिरी समिति)
- आनंद लॉजिस्टिक सालीचौका (पचामा समिति)
- आयरा वेयरहाउस साईंखेडा रोड (सासबहू समिति)
- ऋषभ वेयरहाउस गाडरवारा
- सहकारी विपणन समिति खुलरी
- मॉ गुर्जर-36 वेयरहाउस (खुर्सीपार समिति)
- श्री रघुवंशी वेयरहाउस कौडिया (नरवारा समिति)
- रामानुज वेयरहाउस कामती (महगुवा खुर्द समिति)
● तहसील गोटेगांव
- GP वेयरहाउस कमोद (बढ़ैयाखेड़ा समिति)
- श्री कृष्णा वेयरहाउस रहली (कमोद समिति)
- हुकुमचंद-14 वेयरहाउस श्रीनगर (जमुनिया समिति)
- साहू वेयरहाउस श्रीनगर (चांदनखेड़ा समिति)
● तहसील तेंदूखेड़ा
- श्री मॉ वेयरहाउस राजमार्ग (मुर्गाखेड़ा समिति)
- अमलताश एंड कंपनी रमपुरा (बिल्थारी समिति)
- भूमि वेयरहाउस व डोभी ईश्वरपुर (डोभी समिति)
● तहसील नरसिंहपुर
- CWC मंडी नरसिंहपुर (लोकीपार समिति)
● तहसील साईंखेडा
- केशवानंद वेयरहाउस पालीखैरी (रम्पुरा समिति)
कृषकों से विशेष आग्रह
उप संचालक ने समस्त कृषकों से अपील की है कि वे तय तारीख से पूर्व स्लॉट बुक कर, अपनी ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की उपज को निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर विक्रय करें। खरीदी कार्य को पारदर्शी एवं सुचारू बनाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है।