ग्राम बिनेका में हुई सड़क दुर्घटना में डायल-100 स्टाफ बना फरिश्ता, घायल युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर (मध्यप्रदेश), अप्रैल 2025:
ग्राम बिनेका में सोमवार दोपहर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही सोहागपुर डायल-100 की टीम ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल को समय रहते उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, जिससे युवक की जान बचाई जा सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल-100 वाहन में तैनात आरक्षक संजय गिरी गोस्वामी एवं पायलट रामकुमार नागवंशी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को सुरक्षित उठाकर डायल-100 वाहन के माध्यम से तुरंत शासकीय चिकित्सालय सोहागपुर लाया गया।
घायल की पहचान दिनेश कमरे, पिता प्रताप कमरे, उम्र 30 वर्ष, निवासी सोनपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिनेश कमरे ग्राम बिनेका की ओर से अपने गांव लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात कारण से उसकी बाइक फिसल गई और वह बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने भी इस दौरान पुलिस की मदद की और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सावधानीपूर्वक अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया। समय पर इलाज शुरू होने से दिनेश की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय जनता ने जताई सराहना
ग्रामवासियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल-100 स्टाफ की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की खुलकर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
प्रशासन का सक्रिय रवैया
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि आपातकालीन सेवा डायल-100 न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि दुर्घटनाओं के समय आम नागरिकों की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है।