गेहूं स्लॉट बुक करने की अंतिम तारीख 5 मई हुई

गाडरवारा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन नीति के अंतर्गत 30 अप्रैल को अंतिम तिथि स्लॉट बुक करने की थी। परंतु अधिकांश गेहूं उत्पादक किसानों ने सर्वर समस्या और अन्य समस्याओं को देखते हुए संबंधित सोसाइटियों से अपना पंजीयन नहीं कर पाए। स्लॉट बुकिंग पुनः चालू करने की मांग को लेकर भाजपा नेता पवन पटेल ने जिले के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को मेल के माध्यम से पीड़ित किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। जिले के अधिकारियों को सरकार एवं उच्च अधिकारियों ने भोपाल स्तर से निर्देश जारी किए है कि वह पांच मई तक डीएसओ लॉगिन में गेहूं स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराए। जिस भी किसान के गेहूं स्लॉट बुकिंग हेतु शेष है। जिले के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फूड ऑफिस में आवेदन कराए। 30 तारीख निकल जाने के बाद भी 5 मई तक स्लॉट पुनः बुक हो रहे हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नागरिक अधिकारी एवं संबंधित गेहूं खरीदी केंद्रों से संपर्क करें। पीड़ित किसानों के गेहूं स्लॉट बुकिंग शिकायती आवेदनों को तत्काल संज्ञान में लेकर जिले के अधिकारियों ने गेहूं उत्पादक पीड़ित किसानों के स्लॉट बुक पंजीयन किए गए। सरकार की नीति के अनुसार वह समर्थन मूल्य पर अपना अनाज विक्रय कर सके।