गाडरवारा विधानसभा में विकास की नई इबारत, करोड़ों की सड़कों को मिली स्वीकृति

गाडरवारा। मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री और गाडरवारा विधायक उदय प्रताप सिंह अपने क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी गांव सड़क सुविधा से वंचित न रहे।
हाल ही में भोपाल वल्लभ भवन में वित्त विभाग के पदस्थ केकड़ा निवासी राजेश कौरव और जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगेश कौरव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह से मुलाकात कर शक्ति शुगर मिल से ग्राम बरहटा तक सड़क निर्माण की मांग रखी थी। मंत्री ने जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 3.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत कराई।
अन्य सड़कों को भी मिली स्वीकृति
गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए कई अन्य परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है, जिनमें शामिल हैं:
✔ गर्वित वेयरहाउस से आड़ेगांव कला पहुंच मार्ग
✔ सीएम राइस विद्यालय साईखेड़ा से दूधी नदी पर रपटा सहित बारछी तक पहुंच मार्ग
✔ कोठिया से नोनिया मार्ग सड़क निर्माण
इन सभी परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, व्यापारिक और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति से गाडरवारा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ रही हैं और विकास को गति मिल रही है।