गाडरवारा नगरपालिका का 229.57 करोड़ रुपये का बजट पारित, बाजारों को ठेके पर देने का निर्णय

गाडरवारा। नगर की विकास योजनाओं को गति देने के लिए नगरपालिका परिषद की साधारण सम्मेलन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने की, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देशन में सहायक लेखा अधिकारी जन्मेजय कौरव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 229.57 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया।
बैठक में पार्षदों और संबंधित अधिकारियों ने नगर के विकास कार्यों, बाजार व्यवस्थापन, जलकर वृद्धि और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तावित बजट को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
बजट में प्रस्तावित प्रमुख विकास कार्य
इस बजट में नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है। प्रमुख प्रस्ताव निम्नलिखित हैं:
1. यातायात और पाथवे निर्माण
- आमगांव तिराहे से स्टेशन तक पाथवे निर्माण: 20 करोड़ रुपये
- छिड़ाव घाट से शक्कर नदी पुल तक पाथवे और रिटर्निंग वॉल: 40 करोड़ रुपये
इन परियोजनाओं से नगर में यातायात को सुगम बनाया जाएगा और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित पाथवे विकसित किए जाएंगे।
2. व्यापारिक और शॉपिंग सुविधाओं का विस्तार
- नालंदा परिसर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण: 10 करोड़ रुपये
इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बाजार उपलब्ध होगा।
3. प्रशासनिक और सार्वजनिक भवनों का निर्माण
- नवीन नगरपालिका कार्यालय भवन: 5 करोड़ रुपये
- गीता भवन निर्माण: 15 करोड़ रुपये
नगरपालिका का नया कार्यालय भवन प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएगा, जबकि गीता भवन के निर्माण से सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
4. खेल और युवा विकास को बढ़ावा
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण: 15 करोड़ रुपये
नगर के युवाओं को खेलकूद की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
बाजारों को ठेके पर देने का निर्णय
बैठक में नगर के साप्ताहिक और दैनिक बाजारों तथा पशु बाजार को ई-निविदा के माध्यम से वार्षिक ठेके पर देने का निर्णय भी लिया गया। इससे नगरपालिका की आय में वृद्धि होगी और बाजारों की व्यवस्थापन प्रणाली को और अधिक सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा।
जलकर की मासिक दरों में वृद्धि
नगरपालिका ने जलप्रदाय व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जलकर की मासिक दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पारित किया। इससे नगर की पेयजल आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने और नई जल आपूर्ति परियोजनाओं को लागू करने में सहायता मिलेगी।
बैठक में शामिल अधिकारी एवं प्रतिनिधि
इस महत्वपूर्ण बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष जिनेश जैन, सभी पार्षदगण और नगरपालिका के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से गाडरवारा नगर के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।