गाडरवारा में रंग पंचमी के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च, कलेक्टर और SP रहे मौजूद

गाडरवारा। रंग पंचमी के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंगलवार को कलेक्टर शीतला पटले, एसपी और गाडरवारा एसडीएम, डी एस पी गाडरवारा की अगुवाई में पुलिस बल ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रंग पंचमी के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।
प्रशासन की अपील
कलेक्टर शीतला पटले ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की जाती है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फ्लैग मार्च में ये अधिकारी रहे शामिल
इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, गाडरवारा एसडीएम कलावती ब्यारे गाडरवारा डीएसपी रत्नेश मिश्रा गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने लोगों से शांति और भाईचारे के साथ रंग पंचमी का पर्व मनाने की अपील की है।