गाडरवारा में प्राचार्य श्रीमती आरती नरेश पाठक का विदाई सम्मान समारोह आयोजित

गाडरवारा। नगर के पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती नरेश पाठक के सेवानिवृत्ति उपरांत विद्यालय परिवार एवं नगरवासियों द्वारा एक भव्य विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की।
मंत्री ने दी शुभकामनाएं
कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमती आरती पाठक ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य किया है। उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी और वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।
छात्राओं की भावुक विदाई
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और बड़े ही भावुक हृदय से श्रीमती आरती पाठक को विदाई दी। छात्राओं ने उनके शिक्षण काल को याद करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
✔ पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक
✔ पूर्व विधायकश्रीमती साधना स्थापक
✔ नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा
✔ वरिष्ठ नेता श्री ठाकुर भूपेंद्र सिंह, श्री नवनीत चाचा, श्री हंसराज मालपानी, श्री अनिल लूनावत, श्री घनश्याम राजपूत
✔ पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री राव संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री मोहरकांत पटेल
✔ जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगेश कौरव, नगर मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रकांत शर्मा, पार्षदगण
✔ अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा, जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर, डीपीसी नरसिंहपुर, बीईओ, बीआरसी
कार्यक्रम में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं नगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।