गाडरवारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 मार्च को, कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि

गाडरवारा – नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एल.एन. मेडिकल कॉलेज एवं जे.के. हॉस्पिटल, भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर माँ बिजासन सामाजिक कल्याण सेवा समिति, गाडरवारा के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह होंगे। आयोजन 29 मार्च 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। यह शिविर गाडरवारा के चुंगी नाका, शास्त्री वार्ड में आयोजित किया जाएगा।
नि:शुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड की सुविधा
इस शिविर में आयुष्मान कार्डधारकों को नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड और सरकारी आईडी अपने साथ लेकर आएं।
रजिस्ट्रेशन और संपर्क जानकारी
स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक लोग निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 6260443398, 7049885523, 9755012733
इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से गाडरवारा और आसपास के नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की गई है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।