गाडरवारा में मंत्री ने जनता की समस्याओं को सुना, फिर मां जगदम्बा के चरणों में शीश नवाया
गाडरवारा में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने जनसुनवाई कर समस्याओं का लिया संज्ञान

गाडरवारा। आज शाम सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समस्याओं के समाधान पर जोर
बैठक में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वह त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे जनता के मुद्दों को प्रभावी तरीके से प्रशासन तक पहुंचाएं।
शक्तिधाम में मां जगदम्बा का पूजन
इसके पश्चात श्री शक्तिधाम गाडरवारा में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मां जगदम्बा का पूजन कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।