गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
गाडरवारा में लाफ्टर क्लब द्वारा फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया

गाडरवारा: होली के उल्लासपूर्ण माहौल में गाडरवारा के लाफ्टर क्लब द्वारा फाग उत्सव का आयोजन चावड़ी वार्ड स्थित बड़े सेठ के बाड़े में धूमधाम से किया गया। इस रंगारंग आयोजन में शहर के हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल हुए और गुलाल एवं फूलों की होली खेली गई।
कार्यक्रम में शानदार आर्केस्ट्रा द्वारा लोगों का मनोरंजन किया गया, जिससे माहौल और भी उल्लासमय हो गया। आयोजकों की ओर से उपस्थित लोगों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था भी की गई।
सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक चला कार्यक्रम
इस भव्य उत्सव की शुरुआत सुबह 11:00 बजे हुई और दोपहर 3:00 बजे तक लगातार कार्यक्रम चलते रहे। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया।
लाफ्टर क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने होली के त्योहार में चार चांद लगा दिए, और लोगों ने मिलजुलकर खुशियों के साथ यह पर्व मनाया।
WhatsApp Group
Join Now