गाडरवारा में आम आदमी पार्टी की संगठन विस्तार बैठक सम्पन्न, सक्रिय सदस्यता पर जोर

गाडरवारा (जिला नरसिंहपुर)।
आम आदमी पार्टी ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में संगठन विस्तार को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की। यह बैठक पुल के पास स्थित बबलू निषाद के निवास पर आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की विचारधारा, गठठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी विनोद कुमार कुर्मी ने की, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य जनहित और पारदर्शिता की राजनीति को गांव-गांव तक पहुंचाना है।
बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता
बैठक में जिले और ब्लॉक स्तर के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से:
- जिला अध्यक्ष: देवी सिंह पटेल
- महिला जिला अध्यक्ष: श्रीमती रीना लमानिया
- उपाध्यक्ष: नरेश भार्गव, सब्बीर मंसूरी
- जिला सचिव: शशिभूषण शर्मा
- संयुक्त जिला सचिव: लीलाधर धानक
- जिला प्रवक्ता: शैलेन्द्र सिंह जाट
- पूर्व उपाध्यक्ष: परसोत्तम कौरव
- गाडरवारा विधानसभा प्रभारी: हेमराज लोधी
- गाडरवारा ब्लॉक प्रभारी: भरत कौरव
- मेजबान: निषाद बबलू कहार
इसके अतिरिक्त कार्यकर्ता विपिन मेहरा, ताराचंद्र सिलावट, मनीराम अहिरवार, कमलेश कहार, मनोहर लोधी, मुकेश कुमार लोधी, बसंत कुमार कुशवाहा, विष्णु कहार, सोहन कहार कौड़िया आदि की उपस्थिति रही।
संगठन विस्तार को मिली दिशा
बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी की नीतियों और योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। आने वाले समय में वार्ड और बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने पर विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी।
साथ ही, नवीन कार्यकर्ताओं की भर्ती एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार किया गया।
जिला प्रभारी ने दिए संगठन विस्तार के निर्देश
प्रभारी विनोद कुमार कुर्मी ने कहा:
“सच्ची राजनीति वही है जो जनता के हित में हो। आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हम हर गांव तक पहुंचेंगे।”
स्थानीय नेतृत्व को मिली जिम्मेदारी
गाडरवारा क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा गया कि जनसंपर्क अभियान, सदस्यता बढ़ाने और स्थानीय मुद्दों पर जनहित याचिकाएं और जन जागरूकता अभियान चलाए जाएँगे।