गाडरवारा की शक्कर नदी में 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत
मोबाइल से सेल्फी लेते वक्त फिसला पैर, गहराई में समा गया नीतेश कुर्मी

गाडरवारा (नरसिंहपुर)।
शहर की शक्कर नदी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर नीतेश कुर्मी की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीतेश अपने दोस्तों के साथ मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने नदी के किनारे गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और तेज बहाव में डूब गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन चला दो दिन तक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, गोताखोरों की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।
20 जुलाई की शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
फिर अगले दिन सुबह एनडीआरएफ की टीम भारी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद नीतेश का शव बरामद किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
गाडरवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
नीतेश के साथ मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सेल्फी बन रही जानलेवा
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि खतरनाक स्थानों पर मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाना जान जोखिम में डाल सकता है।
पुलिस और प्रशासन की ओर से युवाओं को सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की गई है।