गाडरवारानरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य
GadarwaraNews-उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में नशा मुक्ति अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया
स्वच्छता ही सेवा अभियान

उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में नशा मुक्ति अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया
गाडरवारा – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद वि. खंड. चीचली द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में जिला समन्वयक जे.एन. शर्मा वि.खं. समन्वयक सुश्री स्मिता के मार्गदर्शन में किया गया ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 (स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता) के अंतर्गत स्वच्छता जन जागरूकता हेतु परिसर की साफ सफाई की गई , एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया वही नशा मुक्ति अभियान व जिला समन्वयक जे.एन. शर्मा द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई।
जिला समन्वयक शर्मा जी द्वारा बताया गया कि सभी जनों में स्वच्छता एवं साफ सफाई के प्रति जागरूकता के साथ सकारात्मक सोच होनी चाहिए जिससे । स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता के साथ अपने आस पास की साफ सफाई गतिविधियों का क्रियान्वयन होना चाहिए
इस मौके पर म.प्र. जन अभियान परिषद जिला से धर्मेंद्र चौहान वि. ख. समन्वयक सुश्री स्मिता दांड़े जी , अंकित पटेल जन शक्ति समिति उकासघाट, से रामकृष्ण राजपूत हरदौल जन सेवा समिति से रामेश्वर वर्मा माही संस्था से संतोष चौरसिया , सतत् कल्याण समिति से सुभाष उदेनियां ,परामर्शदाता हेमंत पटेल , प्रदीप कौरव , प्रदीप कुमार कौरव , स्वप्निल बडारया , छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।
WhatsApp Group
Join Now