गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को
उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को

उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को
गाडरवारा। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार आज 22 सितंबर को क्षेत्रीय शासकीय स्कूलो ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के 127 एवं चीचली ब्लॉक के 184 केंद्रों पर आयोजित होगी। उक्त परीक्षा में असाक्षर शामिल होंगे जो 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य किसी भी समय केंद्र पर आकर परीक्षा में शामिल हो सकते है। बीआरसी डी के पटेल एवं संदीप स्थापक ने ब्लॉक सह समन्वयक पंवन राजोरिया एवं लेखराम गौतम के माध्यम से जनशिक्षको व संकुल सहसमन्वयको के जरिये नोडल अधिकारियों को परीक्षा सामग्री वितरित कर दी है एवं परीक्षा सम्पन्न कराने की अपील की है।
WhatsApp Group
Join Now