Gadarwara News: श्री हनुमान जन्मोत्सव पर महाकुंभ जैसी भव्यता, शोभायात्रा में दिखेगा आध्यात्मिक वैभव
भारतीय युवा दल की नगर बैठक संपन्न

गाडरवारा: नगर में आयोजित होने जा रहे हिंदू महाकुंभ श्री हनुमान जन्मोत्सव के महापर्व को भव्य रूप देने के लिए भारतीय युवा दल की नगर बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से जोड़ते हुए नगर की साज-सज्जा को महाकुंभ जैसी भव्यता प्रदान की जाएगी। इस शोभायात्रा का प्रमुख केंद्र सनातन धर्म के महाकुंभ का वर्णन रहेगा।
शोभायात्रा में होंगे विशेष आकर्षण
इस भव्य शोभायात्रा में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर, रुद्राक्ष वाले बाबा, नागा साधु, खड़ेश्वरी महाराज, कांटों पर लेटे हुए महाराज, यूट्यूब पर चर्चित आईआईटी बाबा और मोनालिसा बाबा जैसे विभिन्न रूपों के दर्शन होंगे। इसके अतिरिक्त सनातन परंपरा के दंडी स्वामी की उपस्थिति की भी संभावना व्यक्त की गई।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष आयोजन
- त्रिवेणी संगम का पवित्र जल श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।
- कुबेर पोटली और रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के दर्शन यात्रा कराई जाएगी।
- सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़े अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
नगरवासियों से अपील
भारतीय युवा दल ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर हिंदू समाज की एकता और सनातन धर्म की अखंडता का परिचय दें।
यह आयोजन नगर में धार्मिक एकता और सनातनी संस्कृति के प्रतीक का एक ऐतिहासिक अवसर होगा।