
मेहरा समाज की बैठक संपन्न
गाडरवारा । बीते दिवस मेहर (गढ़वाल )समाज कल्याण परिषद प्रांतीय समिति , जिला समिति नरसिंहपुर तथा क्षेत्रीय समिति उदयपुरा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विगत दिवस मेहरा समाज की बैठक का आयोजन कृष्णा होटल सांईखेड़ा में किया गया जिसमें सभी स्वजातीय बंधुओ ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । बैठक में सर्वप्रथम बाबा अंबेडकर के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र गढ़वाल की उपस्थिति में मेहर गढ़वाल समाज क्षेत्रीय समिति सांईखेड़ा का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से गोविंद गढ़वाल को सांईखेड़ा समिति का अध्यक्ष बनाया गया वहीं गणेश प्रसाद मेहरा उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद मेहरा सचिव, दामोदर प्रसाद मेहरा कोषाध्यक्ष एवं डालचंद मेहरा सह सचिव निर्वाचित हुए l प्रांतीय अध्यक्ष जी पी मेहरा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संस्था के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई l