गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
Gadarwara News-कवियत्री ललिता द्ववेदी को मिला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड
ललिता व्दिवेदी ने भी अपनी रचनाओं "बेरंग फिजा" और " "मेरा बचपन " के साथ प्रतिभागिता दी

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
कवियत्री ललिता द्ववेदी को मिला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड
ललिता व्दिवेदी ने भी अपनी रचनाओं “बेरंग फिजा” और ” “मेरा बचपन ” के साथ प्रतिभागिता दी
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस आई एस ओ “एच.एस.पब्लिकेशन” के व्दारा राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट पेनस्मिथ ईवेंट का आयोजन किया गया , जिसके अंतर्गत भारत के 100 श्रेष्ठ कवियों व उनकी कविताओं को चुना जाना था।
यह कार्यक्रम आनलाईन माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें सारे देश के विभिन्न कवियों ने भाग लिया इसी ईवेंट में ललिता व्दिवेदी ने भी अपनी रचनाओं “बेरंग फिजा” और ” “मेरा बचपन ” के साथ प्रतिभागिता दी। ललिता की रचनाओं को इस.इवेंट की बेस्ट रचना चुना गया और 100 श्रेष्ठ कवियों में प्रथम स्थान प्रदान किया गया और बेस्ट पेनस्मिथ ईवेंट में ललिता को टाॅप पाॅजिशन इन टाॅप 100 नेशनल राइटर्स ऑफ इंडिया इन बेस्ट पेनस्मिथ अवार्ड दिया गया। उनकी इस सफलता पर शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की है
WhatsApp Group
Join Now