गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-बगीचा बाली देवी बीजासेन दरबार में हुआ महाप्रसादी भंडारा का आयोजन
बीजासेन दरबार में नव रात्रि पर लगातार कन्या भोज का आयोजन प्रतिदिन जारी रहा

बगीचा बाली देवी बीजासेन दरबार में हुआ महाप्रसादी भंडारा का आयोजन
गाडरवारा। कौड़िया मार्ग स्थित माँ बगीचा बाली माँ बीजासेन दरबार में महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया।
बीजासेन दरबार में नव रात्रि पर लगातार कन्या भोज का आयोजन प्रतिदिन जारी रहा। माँ बगीचा बाली बीजासेन दरबार मे दर्शनार्थ के लिए भक्तो की काफी भीड़ पहुँचती है भक्तों का मजमा लगा रहता है,
बुधबार को माँ बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति ने महाप्रसादी भंडारा के पूर्व देवी मां के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर भव्य आरती की, इस मौके पर नगर के जनप्रतिनिधि धर्म प्रेमीजन एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बीजासेन दरबार में सुबह से लेकर रात्रि तक महाप्रसादी एवं भंडारा चलता रहा। हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
माँ बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति के सुनील राजपूत, पार्षद एवं सभापति शुभम राजपूत एवं उनकी पूरी मित्र मंडली का कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा ।
WhatsApp Group
Join Now