गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-बीजासेन दरबार मे प्रतिदिन हो रहा कन्या भोग का आयोजन

बीजासेन दरबार मे प्रतिदिन हो रहा कन्या भोग का आयोजन
गाडरवारा । कौड़िया मार्ग स्थित मां वीजासेन दरबार में नव रात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब दर्शनार्थ के लिए उमड़ रहा है । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर प्रतिदिन कन्या पूजन एवं कन्या भोग का आयोजन लगातार जारी है । देवी मां के भक्त गण जगत जननी मां की आराधना में लीन होकर वीजासेन दरवार मंदिर परिसर में कन्याओं का पूजन कर कन्या भोग करा रहे है मां वीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे है ।
श्रद्धालुजन एवं जनप्रतिनिधि गण प्रतिदिन देवी मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हुए पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं । नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने पार्षदों के साथ देवी मां के दर्शन करने के उपरांत कन्या भोग के दौरान कन्याओ का तिलक लगाकर भेंट देकर स्वागत किया । माँ वीजासेन दरबार समाजिक कल्याण सेवा समिति के सुभम सुनील राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रमो में सेवा कार्य कर रहे है ।
WhatsApp Group
Join Now