Gadarwara News-बी टी आई स्कूल गाडरवारा में संभागीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ
श्रीमती साधना स्थापक ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में सहभागिता अत्यंत जरूरी है। सभी खिलाड़ी बेहतर खेल भावना के साथ खेलें
बी टी आई स्कूल गाडरवारा में संभागीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ
गाडरवारा। बीते सोमवार से स्थानीय बीटीआई स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शालेय संभागीय कब्बडी प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 14, 17 एवं 19 आयु वर्ष की जबलपुर संभाग अंतर्गत नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलों की टीमें सहभागिता कर रही है।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में सहभागिता अत्यंत जरूरी है। सभी खिलाड़ी बेहतर खेल भावना के साथ खेलें।
नपाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि गाडरवारा में संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कार्य है। नगर मे राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय कब्बडी प्रतियोगिता भी होना है जो कि नगर के लिये बडी उपलब्धि है। भाजपा नेता मिनेन्द्र डागा ने अपने उदबोधन में कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत नगर की सभी संस्थाएं करें तो अच्छा रहेगा। भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रियांक जैन ने कहा कि सभी छात्र छात्राएँ प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अपने जिले को गौरवांवित करें। कार्यक्रम को सभापति आनंद दुबे एवं पार्षद पूजा तिवारी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल ने अपने उदबोधन में विद्यालय की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी दी वहीं पीटीआई अनुज जैन ने सम्पूर्ण प्रतियोगिता की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक सोमनाथ बसेडिया एवं अर्पणा ब्राउन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रतुल इंदुरख्या ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि गाडरवारा की राजनीतिक संस्कृति अत्यंत सकारात्मक है आज जिस तरीके से नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने मंच पर स्वयं माला न पहन कर उपस्थिति प्राचार्यों,खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया है उससे सब अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि जिस डाली पर फल लगे होते हैं वही झुकती है जन प्रतिनिधियों का यह सौम्य और संवेदनशील व्यवहार प्रणम्य है।इससे न केवल हम सब में नई ऊर्जा का संचार होगा वरन आने वाले राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में गाडरवारा का नाम रौशन होगा।
उदघाटन कार्यक्रम में सभापति सुरेंद्र गुर्जर, पार्षद शुभम राजपूत,भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटा जैन, दिनेश गुर्जर, प्राचार्य एस के मिश्रा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, सुशील शर्मा, बीआरसी संदीप स्थापक, संजय कंजर,देवेश वैद्य, मनीष कटारे, उमाशंकर छिरा मंचासीन रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में पीटीआई मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, योगेश सोनी, विकास शर्मा,अजय सोनी,के के राजौरिया, राजेश दुबे, मधुसूदन पटैल, रोहित वाल्मीकि, आरिज खान, संदीप मेहरा, इमाम खान, नितेन्द्र राजगौड़, गणेश यादव, पंकज नेमा, राहुल नामदेव, प्रकाश नामदेव, आदित्य द्विवेदी, देवेंद्र रजक, भागवती मेहरा , सिराज अहमद सिद्दिकी, मलखान मेहरा, मनमोहन शर्मा, प्रमोद रॉय, विवेक दीक्षित,आदि का सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता के शुरुआती दिन अंडर 19 आयु वर्ग में बालाघाट ने जबलपुर को, छिंदवाड़ा ने कटनी को, सिवनी ने मंडला को हराया, अंडर 17 आयु वर्ग में सिवनी ने बालाघाट, मंडला ने जबलपुर को, नरसिंहपुर ने कटनी को हराया। आज 8 अक्टूबर को भी प्रतियोगिता जारी रहेगी।