Gadarwara News- 10 साल से अधूरी सड़क: बारछी से पलेरा तक 2 किलोमीटर का निर्माण कब होगा पूरा?
Gadarwara News- 10 साल से अधूरी सड़क: बारछी से पलेरा तक 2 किलोमीटर का निर्माण कब होगा पूरा?
गाडरवारा। गाडरवारा विधानसभा शेत्र के बारछी से पलेरा तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण 10 वर्षों से अधूरा है। स्थानीय निवासियों ने बार-बार इस मार्ग को लेकर अपनी समस्याएं उठाईं, लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
एक दशक से अधूरी मांग
पूर्व कलेक्टर सीपी चक्रवर्ती ने इस सड़क के लिए एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। मध्य प्रदेश शासन को भेजे गए इस प्रस्ताव को 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन न तो मंजूरी मिली और न ही निर्माण कार्य शुरू हुआ।
नागरिक सवाल कर रहे हैं कि जब कलेक्टर की मांग ही अधूरी रह गई, तो आम जनता की मांग कब पूरी होगी?
मुख्यमंत्री सड़क परियोजनाओं का भी हाल बेहाल
इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क परियोजनाओं के तहत कई सड़कें भी अधूरी पड़ी हैं।
बैरागढ़ से पोड़ी मार्ग
बेरखेड़ी से रहमा मार्ग
पिछले 5 सालों से इन सड़कों के डामरीकरण का काम अधूरा है।
गांवों की उपेक्षा से नाराज जनता
गाडरवारा विधानसभा में करोड़ों रुपये के काम स्वीकृत हो रहे हैं, लेकिन छोटे गांवों की सड़कें विकास की राह देख रही हैं। बारछी से पलेरा मार्ग की बदहाल स्थिति से ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- बरसात के दिनों में यह सड़क कीचड़ में बदल जाती है।
- स्कूली बच्चों और मरीजों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
- स्थानीय व्यापार और परिवहन भी प्रभावित हो रहा है।
जनता का सवाल: विकास का असली चेहरा कब दिखेगा?
ग्रामीणों का कहना है कि दमोह जिले के छोटे गांवों को हमेशा विकास योजनाओं में पीछे रखा जाता है। बड़े प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी जा रही है, लेकिन उनकी वर्षों पुरानी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए
स्थानीय निवासियों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि बारछी से पलेरा मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही अधूरी मुख्यमंत्री सड़क परियोजनाओं को भी प्राथमिकता देकर पूरा किया जाए।