सालीचौका नरसिंहपुरः गत बुधवार की नगर अध्यक्ष राकेश सिलावट, सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा हैं
स्वच्छता ही सेवा में कचरा संग्रहण एवं पृथक्कीरण घर-घर अभियान के तहत वार्डों में जाकर4 बिन सेग्रीगेशन कचरे के बारे में घर घर जाकर रहवासियों को बताया गया एवं चार बिन के माध्यम से गीला ,सूखा , सेनेटरी घरेलू हानिकारक कचरा को इधर उधर ना फेक कचरा को वाहन में ही डालें और अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखें जिसमें सफाई मित्र और सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट के टीम उपस्थित रही।।