खेलगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शालेय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14/ 17/19 बालिका वर्ग का आयोजन स्थानीय बी टी आई स्कूल में किया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल बेहद जरूरी है। बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता नगर में हो रही है।
सभी छात्राएँ अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। नपा सभापति आनंद दुबे ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा कौशल को प्रदर्शित करने का बेहतर माध्यम है। समय समय पर इनका आयोजन होते रहना चाहिए। बीटीआई प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल ने कहा कि छात्राएँ हर गतिविधि में आगे रहती है। सभी छात्राएँ बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने स्कूल व ब्लॉक को गौरवांवित करें। इस अवसर पर सभापति सुरेंद्र गुर्जर,पार्षद श्रीमती पूजा तिवारी, सी एम राइस स्कूल प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा , योगेश शर्मा , योगेश सोनी , देवेश वैद्य,विकास शर्मा,गेंदालाल पटेलउपस्थित रहे । मैचों मे निर्णायक के रूप में इमाम खान ,उमाकांत राजपूत ,गणेश यादव, परेश शर्मा ,सिराज अहमद, इलियास खान, मनीष कोष्टी, भगवती मेहरा,आरती विश्वकर्मा आदि का सहयोग रहा । संपूर्ण प्रतियोगिता का संचालन अनुज जैन शिक्षक एवं अजय सोनी पीटीआई द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक श्रीमती अर्पणा ब्राउन एवं सोमनाथ बसेडिया द्वारा मंच संचालन किया गया। मैचों के उपरांत अंडर 14 में गोटेगांव विजेता, साइखेड़ा उपविजेता , अंडर 17 में गोटेगांव विजेता चावरपाठा उपविजेता, अंडर 19 में गोटेगांव विजेता साइखेड़ा उपविजेता रहा।
WhatsApp Group
Join Now