गाडरवारा नगर में श्री सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व के समापन पर धूमधाम से भगवान महावीर की पूजा अर्चन कर नगर मे भगवान की पालकी की शोभा यात्रा
श्री शांतिनाथ श्वेतांबर मंदिर से
निकाली जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पेट्रोल पंप के पास मुनि सुब्रत नाथ मंदिर पहुची
मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भजनो की प्रस्तुति की गई । शोभा यात्रा में विमान पर विराजे श्री जी की जैन समाज ने आरती उतारकर पुण्य लाभ अर्जित कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया ।
जैन समाज के लिए पर्युषण पर बहुत महत्व रखता है जैन समाज ने दस दिन तक मंदिरों विशेष पूजा अर्चना के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया । शोभा यात्रा के दौरान समाजिक बंधुओ ने भजन गाते हुए सभी मंदिरों के दर्शन किये और क्रमबद्ध तरीके से शोभा यात्रा में चलकर अहिंसा परमो धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया । पूरे रास्ते भजन और बैंड बाजे के साथ सम्पूर्ण जैन समाज ने एकता का परिचय दिया। सभी लोग द हीरा पार्क में एकत्रित हुए और एक दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे से क्षमा मांगी।
समस्त संसार में क्षमा का भाव सिर्फ जैन समाज पर्व के रूप में मनाता है। हीरा पार्क में सम्मान समारोह रखा गया। सबसे पहले संरक्षक मंडल ने दीप प्रज्वलन किया। रिनी और बालिका मंडल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कु अग्रजा ने आदि स्तोत्र पर तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। महिला मंडल ने क्षमा याचना प्रस्तुति दी। सम्मान समारोह शुरू हुआ तप्पसीयो से जिन्होंने 10 उपवास बिना जल के और 5 उपवास बिना जल के किए, उनकी अनुमोदना करते हुए श्रीफल से सम्मानित किया जैन समाज का गौरव सम्मान दिया गया प्रत्येक मंदिर के अध्यक्षों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों,पाठशाला के द्वारा बच्चों को संस्कारवान बना रही टीचर्स,,गौशाला संरक्षक, अर्हम योग टीचर्स, दसवी और बारहवीं टॉपर्स, डॉ, एमबीए, सीए,,एलएलबी जो आज जैन समाज की शान हैं उनका सम्मान हुआ ।
कार्यक्रम में सुनीता पटैल पूर्व विधायक, शिवाकांत मिश्रा नगरपालिका अध्यक्ष, जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन ने ,समाज को एकजुट रहकर आगे बढ़ने और अपना पूरा सहयोग करने का आश्वाशन दिया। मीता जैन महिला मंडल अध्यक्ष ने कहा समाज में बिखराव न आने दें सब साथ मिलकर कार्य करें। उपाध्यक्ष किरण नायक ने पर्युषण क्या है कैसे क्षमा का भाव रखें पर प्रकाश डाला, रुचि जैन ने समस्त कार्यक्रम का संचालन किया। समाज के वरिष्ठ, समस्त महिला मंडल और कमेटी के सदस्य, समाजिक बंधु उपस्थित थे।