फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इटारसी को हराकर सोहागपुर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
विशेष सहयोगी संस्था:- स्वर्गीय डॉक्टर अरविंद सिंह जी चौहान सांस्कृतिक एवं खेल अकादमी सोहागपुर
संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर
सोहागपुर: फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले समस्त अतिथियों एवं खिलाड़ियों ने सोहागपुर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी दीपक राठौड़ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी ।
एफ सी फुटबॉल क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इटारसी वर्सेस सोहागपुर के बीच जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के खेल मैदान पर खेला गया, इस मैच के शुरुआती क्षण में ही इटारसी में सोहागपुर के ऊपर गोल मारकर एक्शन की बढ़त ले ली थी, मैच का पहला हाफ खत्म होने के कुछ क्षण पहले सोहागपुर में मैच में वापसी करते हुए इटारसी पर गोल दाग दिया टीमें 01-01 गोल की बराबरी पर थी मैच का दूसरा हाफ चालू होने के कुछ देर बाद इटारसी ने फिर आक्रमण किया और गोल कर 02 – 01 से बढ़त बना ली मैच के अंतिम समय में सोहागपुर ने इटारसी पर शानदार गोल कर 2 – 2की बराबरी की मैच का समय समाप्त होने पर इस फाइनल मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूट से हुआ।
जिसमें सोहागपुर की टीम ने इटारसी को 3 – 2 से हराकर फाईनल का खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मुकाबले का आंखों देखा हाल बेस्ट कमेंटेटर पवन चौहान द्वारा दर्शकों को बताया गया, बेस्ट प्लेयर की शील्ड सोहागपुर के सेंटर फारवर्ड सुमित को दी गई। विजेता एवं विजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी एवं इनामी राशि दी। इस अवसर पर रेंजर बारस्कर सहाब,हमीर सिंह चंदेल, कैलाश पालीवाल जी , जय राम रघुवंशी, अभिलाष सिंह चंदेल, यशवंत पटेल, हरगोविंद पुरबिया, कात्थे सहाब, अश्विनी सरोज, अभिनव पालीवाल, दादूराम कुशवाहा, शंकर लाल मालवीय, पवन चौहान, भानु प्रकाश तिवारी, जगदीश अहरिवार , शुभम मालवीय , आशीष विश्वकर्मा आदि गणमान्य अतिथि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक हाफीज शहा, जलज शर्मा, विशाल कात्थे, सचिव रवि उईके कॉमेंटेटर पवन चौहान, ग्राउंड मैनेजमेंट रोनाल्डो, रेफरी लतीफ शाह।