फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के संबंध में दी जानकारी
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के संबंध में दी जानकारी
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
नरसिहंपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने फोटायुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह,राजनैतिक दलों से डॉ. हरगोविंद पटेल, श्री अमितेन्द्र नारोलिया, श्री लाल सिंह गौतम, एड. लक्ष्मी नायक, शब्बर उस्मानी, श्री तरूण रजक, अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन कराने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 28 नवम्बर 2024 तक चलेगी। आगामी 9, 10 एवं 16 व 17 नवम्बर को विशेष कैम्प लगाकर अभियान चलाया जायेगा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में बीएलओ मौजूद रहेंगे। प्राप्त सभी दावे- आपत्तियों का निराकरण 24 नवम्बर तक किया जोयगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा।