फिल्म स्टार आशुतोष राणा का जन्म दिन सेवा कार्य करके मनाया
फिल्म स्टार आशुतोष राणा का जन्म दिन सेवा कार्य करके मनाया
फिल्म स्टार आशुतोष राणा का जन्म दिन सेवा कार्य करके मनाया
गाडरवारा l नगर का गौरव बढ़ाने वाले फिल्म अभिनेता साहित्यकार लेखक आशुतोष राना का जन्म दिन उनके मित्रों एवं परिजनों ने उत्साह के साथ मनाया । कृष्ण कुटी में कदम संस्था द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आंवला का पौधा लगाकर उसकी देखरेख एवं सुरक्षा का संकल्प लिया।
कृष्ण कुटी में नपा अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने आशुतोष राणा को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि परम पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का आशीर्वाद उन पर सदैव बना रहे । चिकित्सालय परिसर में राणा जी के मित्र मिनेन्द्र डागा ने शायराना अंदाज में आशु भाई को जन्म दिन की बधाई दी । समाजसेवी अनूप जैन ने कहा कि आशुतोष राणा ने गाडरवारा नगर को ख्याति अर्जित कराई है पूरे देश में उन्होंने नगर का नाम रोशन किया है।
जब हम देश के बड़े-बड़े मंचों पर उन्हें देखते हैं तो हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं l चिकित्सालय में अरुण तिवारी ने मानव सेवा संघ के माध्यम से आशुतोष राणा के जन्म दिवस पर मरीजो के लिए खिचड़ी वितरण कराई एवं उनके मित्रो ने चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया । 10 नवंबर एवं तिथि अनुसार आंवला नवमी के दिन आशुतोष राणा का जन्म दिन उनके मित्रों एवं समाजसेवी संस्था मानव सेवा संघ ने सेवा भाव के साथ धूमधाम से मनाया ।
कृष्ण कुटी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा , पार्षद आनंद दुबे, चंद्रकांत शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता बसंत डागा, रमेश अग्रवाल, विनोद नीखरा , राजू नीखरा, नंद कुमार नीखरा, कदम संस्था के अजय खत्री, जय मोहन शर्मा, ओ पी गुप्ता, शिखा नीखरा ,सतीश नीखरा, राजेश नीरस, अब्दुल फिरोज खान, अजय सोनी, तरुण सेन आदि उपस्थित थे । चिकित्सालय परिसर में मानव सेवा संघ द्वारा खिचड़ी वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मानव सेवा संघ के हरीश स्थापक, प्रकाश चौरसिया अरुण तिवारी बबलू काबरा, महेश रघुवंशी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, ,मनीष स्थापक सहित परिजन एवं मित्रगण व कदम संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।