एमपी कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, बीजेपी से मिले नेताओं पर गिरेगी गाज

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ी सर्जरी की तैयारी शुरू हो गई है। राहुल गांधी के बयान के बाद पार्टी में उन नेताओं पर शिकंजा कसने की चर्चा तेज हो गई है, जिन पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा है कि पार्टी जल्द ही ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।
500 से अधिक शिकायतें, अब होगी जांच
वर्मा ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद करीब 500 शिकायतें सामने आई थीं, जिनमें कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी से गुप्त समझौते के आरोप लगे थे। हालांकि, अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब पार्टी के प्रदेश प्रभारी से चर्चा कर अनुशासन समिति की बैठक बुलाई जाएगी और गद्दार नेताओं को बाहर निकाला जाएगा।
राहुल गांधी का कड़ा संदेश
गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए उन नेताओं को हटाना होगा, जो बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा,
“जनता विपक्ष चाहती है, बी-टीम नहीं। यदि कांग्रेस को फिर से खड़ा करना है, तो 30-40 नेताओं को बाहर निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।”
एमपी कांग्रेस में मचा हड़कंप
राहुल गांधी के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी के अंदर ही कई नेता इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि संगठन में ऐसे कई नेता मौजूद हैं, जो बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर कब और कितना बड़ा कदम उठाती है।