एक पेड़ माँ के नाम अभियान को जिले में सफल कर रहीं नवांकुर संस्थाएं

गाडरवारा l मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकाशखण्ड चीचली जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में नवांकुर संस्था जन शक्ति सेवा समिति उकासघाट के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तेंदूखेड़ा के अध्यक्ष शिवम लोधी के खेत में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंर्तगत पौधारोपण किया गया जिसमें आम,जामुन,बादाम,नीबू तथा अशोक के पौधों का रोपण किया गया।
पौधारोपण का यह कार्य शासन द्वारा चलाये जा रहे”एक पेड़ माँ के नाम अभियान”अंर्तगत किया जा रहा है जिसे सम्पूर्ण जिले में परिषद की नवांकुर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियाँ सफल कर रही हैं। जिला समन्वयक जनअभियान जयनारायण शर्मा जी ने बताया की शासन द्वारा चलाये जा रहे”एक पेड़ माँ के नाम अभियान”अन्तर्गत जिले में 51 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य जनअभियान परिषद द्वारा लिया गया है जिसके पूर्ति हेतु निरन्तर पौधारोपण किया जा रहा है। आज के पौधारोपण कार्य में जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा ,विकासखण्ड समन्वयक सुश्री स्मिता दाण्डे जी एवं नवांकुर संस्था जन शक्ति सेवा समिति उकासघाट के अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत ,माही सामाजिक विकास संस्थान चीचली के अध्यक्ष संतोष चौरसिया,नवांकुर संस्था हरदौल जान सेवा समिति बसुरिया के सचिव रामेश्वर वर्मा ,सतत जन कल्याण समिति गांगई के उपाध्यक्षय स्वप्निल बड़ह रिया,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका की अध्यक्ष श्रीमती नीरू राजपूत तथा तेंदूखेड़ा समिति के अध्यक्ष शिवम लोधी जी सहित सदस्यों की सहभागिता रही है।