ईद से पहले बकरा-बकरी चोरी का आतंक मचा हड़कंप, चोर गिरोह सक्रिय!
ईद से पहले जबलपुर में बकरा-बकरी चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

जबलपुर: जिले में ईद से पहले बकरा-बकरी चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, जिससे पशुपालकों में दहशत है। ताजा मामला चरगवां थाना क्षेत्र का है, जहां रिखवारी झिरिया निवासी गणेश प्रसाद चक्रवर्ती के घर से 16 बकरे-बकरियों की चोरी हो गई।
मालवाहक वाहन में भरकर ले गए चोर
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि चोरी की रात वह अपने परिजनों के इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके पशुओं को मालवाहक वाहन में भरकर चुरा लिया। चोरी गए जानवरों की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी जा रही है।
व्यापारियों की नजर, 25 हजार में मांगा था ‘सुल्तान’
गणेश प्रसाद ने बताया कि घटना से दो दिन पहले कुछ व्यापारी उनके इलाके में बकरे खरीदने आए थे। उन्होंने ‘सुल्तान’ नामक एक खास बकरे के लिए ₹25,000 की कीमत लगाई थी, लेकिन सौदा नहीं हुआ। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह चोरी किसी सुनियोजित गिरोह द्वारा की गई हो, जो त्योहार से पहले बकरे-बकरियों की चोरी कर ऊंचे दामों में बेच देता है।
पुलिस जांच में जुटी, गिरोह के सक्रिय होने की आशंका
चरगवां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में ग्रामीण इलाकों में बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रारंभिक जांच में यह किसी गिरोह का काम लग रहा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही चोरी किए गए बकरे-बकरियों को बरामद कर लिया जाएगा।
त्योहार से पहले बकरी पालकों में चिंता
ईद से पहले इस तरह की घटनाओं से बकरी व्यापारियों और पशुपालकों में डर का माहौल है। उन्हें आशंका है कि कहीं उनके पशु भी चोरी न हो जाएं। पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संदिग्धों पर नजर रख रही है। प्रशासन ने पशुपालकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की सलाह दी है।