दादा गुरू महाराज की नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा का सालीचौका में हुआ स्वागत

गाडरवारा (सालीचौका): दादा गुरु महाराज की पैदल परिक्रमा यात्रा मां नर्मदा, गंगा की स्वच्छता पवित्रता और नर्मदा धरा प्रकृति,के संरक्षण 2के लिए 5 वर्षों से अकल्पनीय निराधार साधना का महाव्रत लेकर अपने हजारों अनुयायियों के साथ परम तपस्वी अवधूत संत श्री दादा गुरु की तीसरे चरण की नर्मदा परिक्रमा पर निकले हुए है जिस पथ से दादा गुरु निकल रहे उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है जगह जगह उनके अनुयायी गुरु के दर्शन के उनका भव्य स्वागत सत्कार कर रहें है, मां नर्मदा की भक्ति में लीन सभी भक्त ढोल नगाड़े ढोलक की ताल पर मां नर्मदा की आराधना करते हुए लगभग 3 हजार 800 किमी की दूरी तय करते हुए ओंकारेश्वर में यात्रा का समापन होगा प्रकृति की रक्षा के लिए मां नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए दादा गुरु महाराज संकल्पित हैं जगह-जगह
दादा गुरु के प्रवचन सत्संग के लिए बड़ी संख्या में भक्त बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं उनकी यात्रा ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई थी और ओंकारेश्वर में जाकर ही यात्रा का समापन होगा तीसरे चरण की इस यात्रा में हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त दादा गुरु के साथ कदम से कदम मिलाकर मां नर्मदा जयकारों के साथ नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर रहे हैं । सालीचौका के जनक पैलेस पर मां नर्मदा के भक्तों ने स्वागत सत्कार कर दादा गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया ।