मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
डा. हेमंत शर्मा एम डी मेडिसिन में पहुंचेः हर्ष
डा. हेमंत शर्मा एम डी मेडिसिन में पहुंचेः हर्ष

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस नगर के गौरव स्थानीय सामुदायिक स्वा. केंद्र में पदस्थ सालीचौका नगर के गौरव डॉ हेमंत शर्मा पिता डा.यतीन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) द्वारा नीट पी जी परीक्षा 2024 में 97.2582184 स्टेट स्पेसिफिक परसेंटाइल के साथ एम पी स्टेट रैंक 192 प्राप्त कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर में एम डी मेडिसिन में दाखिला प्राप्त किया। इनकी मेहनत से न केवल आपके परिवार बल्कि नगर का नाम रोशन कर गौरान्वित किया। इनकी सफलता पर शुभचिंतकों परिजनों ने हर्ष व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
WhatsApp Group
Join Now