डॉक्टर्स डे पर चिकित्सक हुए सम्मानित

गाडरवारा: विगत दिवस लायंस क्लब शांकरी ने सेवा निवृत्त डॉक्टर डी. एस. चौधरी, के मुख्य आतिथ्य, डा. उपेंद्र वस्त्राकार डा. आशुतोष मेहता के विशिष्ट आतिथ्य व लायन मधुमती चौहान की अध्यक्षता में शासकीय चिकित्सालय में लगभग 25 डाक्टर्स का डाक्टर्स डे पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लायंस क्लब के नए सत्र का शुभारंभ भगवान गणेश की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस मौके पर लायन माया खजांची उमेश पटेल, के’ आर. सप्रे, एम. एल. आरसे, पी.एस तिवारी ने सभी डाक्टर्स का सम्मान किया। लायन ममता पांडे सविता बड़कुर, मनजीत नागपाल, कामिनी निगम, सरोज नामदेव ने स्मृति चिन्ह भेंट किये । डॉक्टर डी. एस. चौधरी ने कहा की लायंस क्लब सदैव निःस्वार्थ सेवा करता है। डाक्टरों का जीवन भी सेवा पूर्ण होता है। डॉक्टर पंथी कोरी, पंकज धारवाणी, बबीता सिंह अभिवन जैन , अनामिका जैन, त्रिभुवन पटेल, शिप्रा कौरण को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन लायन कामिनी निगम एवं आभार लायंस क्लब के सचिव ब्रजेश पटेल ने किया ।