गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
चिरंजीवी जोरी जुरे, राघव-दिव्यांशा परिणय सूत्र में बंधेः आशीर्वाद समारोह में हुये शरीक हुये मंत्री विधायक पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका,नरसिंहपुर,गत 30 अप्रैल को पुर्व विधायक श्री सुरेश भैय्या राय के जेष्ठ पुत्र मनोज राय (भाईसाहब) के पुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनीष राय (छोटूभैया) रंजीत राय के भतीजे चिंरजीव राघव का शुभ विवाह छिंदवाड़ा निवासी श्री अवधेश दीक्षित की सुपुत्री सौ.कां.दिव्यांशा दीक्षित के संग डेनवा रिसार्ट मटकुली में आयोजित हुआ,उनके आशीर्वाद समारोह में केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक पूर्व सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं पत्रकारों, स्वजातीय बंधुओं क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों आदि ने 28अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय बैवाहिक समारोह में शामिल होकर वर बधु को शुभाशीष दिया।यह वैवाहिक समारोह क्षैत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
WhatsApp Group
Join Now