
मुरैना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को यूपी एसटीएफ ने मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हांसई मेवदा गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक सुनील गुर्जर (20) ने मुख्यमंत्री आवास पर फोन कर धमकी दी थी, जिसके तुरंत बाद यूपी पुलिस और साइबर टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे धर दबोचा।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जैसे ही यूपी पुलिस को धमकी भरे कॉल की जानकारी मिली, उन्होंने साइबर सेल की मदद से आरोपी का मोबाइल ट्रेस किया। एसटीएफ की एक विशेष टीम रात में ही मुरैना के लिए रवाना हो गई। गांव में पहुंचने पर पता चला कि आरोपी परिवार सहित घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया।
देश का सबसे बड़ा डॉन बनने की थी चाहत!
पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील गुर्जर ने बताया कि वह “देश का सबसे बड़ा डॉन” बनना चाहता है, इसी कारण उसने यूपी के मुख्यमंत्री को धमकी दी। पुलिस अब उसके बैंक अकाउंट और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसे किसी गिरोह या आतंकी संगठन से फंडिंग तो नहीं मिली।
पुलिस ने क्या कहा?
सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया, “उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने हमारे क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।”
युवक की मानसिक हालत ठीक नही
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील गुर्जर फोन पर किसी की भी शिकायत कर देता है।धमकी दे देता है। कुछ ग्रामीणों ने उसकी मनोस्थिति असमान्य बताई।
अब आगे क्या?
यूपी पुलिस आरोपी को लेकर लखनऊ रवाना हो सकती है, जहां उससे और भी पूछताछ की जाएगी। मुख्यमंत्री को धमकी देना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, और इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई होने की संभावना है।
इस घटना ने दिखाया कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस कितनी सतर्क और मुस्तैद है। अब देखना होगा कि सुनील गुर्जर को किस सजा का सामना करना पड़ेगा।