ब्रम्हचारी ईश्वरीय वि.वि.द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजित

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: महाशिवरात्रि महोत्सव पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सालीचौका सेवा केंद्र पर शिवरात्रि का कार्यक्रम 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को मनाया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी आदरणीय रश्मि दीदी जी ने ईश्वरीय महावाक्य, शिवसंदेश देते हुए कहा 33 करोड़ देवताओं के भी पिता हैं निराकार शिव परमात्मा देवों के भी देव महादेव ब्रह्मा ,विष्णु, शंकर के भी रचयिता त्रिमूर्ति, तीनों लोको के मालिक त्रिलोकी नाथ तीनों कालों को जानने वाले त्रिकालदर्शी विश्व की सभी आत्माओं के परमपिता हैं परमात्मा शिव वे अजन्मा अकरता उपभोक्ता अविनाशी हैं परमात्मा शिव परमधाम के निवासी हैं जिसे हम शांति धाम निर्माण धाम बैकुंठ ब्रह्म लोक कहते हैं कार्यक्रम का अनेक लोगों ने लाभ लिया कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित किया तथा शिव बाबा के जन्म उत्सव पर केक कटिंग करते हुए सभी ने खुशियां मनाई और बाल कलाकारों द्वारा नृत्य और लघु नाटिका शिव और शंकर में अंतर प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में वरदान , प्रभु प्रसाद वितरण किया गया,वहीं शिव बाबा का ध्वज फहराया गया।