छोटी बाबई सालीचौका में सड़क किनारे गौ-वंश का वध कर शव को क्षत-विक्षत कर फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गाडरवारा । विगत दिवस सालीचौका के छोटी बाबई में गौ-वंश का वध कर शव को क्षत-विक्षत कर अर्जुनगांव रोड सड़क किनारे फेंकने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे आक्रोश का माहौल था विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन दिए गए इसी घटना के विरोध में सालीचौका एक दिन बंद भी रहा । उक्त घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सुरेन्द्र पिता हरिप्रसाद मेहरा उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्र.14 गांधी वार्ड छोटी बाबई सालीचौका ने दिनांक 12 अक्टूबर को अज्ञात आरोपी द्वारा गौ-वंश का वध कर शव को क्षत-विक्षत कर अर्जुनगांव रोड छोटी बाबई में सड़क किनारे फेंकने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र.1120/24 धारा 325 बी.एन.एस.,4,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधि. 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विशेष पुलिस टीमों का गठन
विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिष्ठित जनों के द्वारा गौ-वंश वध की हृदय विदारक घटना के आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की माँग की जा रही थी । प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टीगत नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी के नेतृत्व में गौ-वंश वध के प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा घटनास्थल एवं आस-पास के लोगों से गौ-वंश वध कर शव को क्षत-विक्षत करने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये ।
तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना पर प्रकरण के आरोपीगण को किया गिरफ्तार
प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 16/10/2024 को संदेही राजेश उर्फ गोलू नौरिया पिता चंदन नौरिया उम्र 36 वर्ष निवासी छोटी बाबई वार्ड क्र.14 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने घटना दिनांक को भाई जी उर्फ भैया जी हरिजन के द्वारा अपने घर में अपने बछड़े के क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को भाईजी नौरिया के साथ मिलकर बोरियों में भरकर घटनास्थल पर फेंकना स्वीकार किया । जिसके उपराँत दिनांक 17/10/2024 को छोटी बाबई सालीचौका से प्रकरण के मुख्य आरोपी भाई जी उर्फ भैया जी पिता फूलसिंह हरिजन उम्र 36 साल निवासी ग्राम छोटी बाबई वार्ड क्र.14 चौकी सालीचौका को हिरासत में लिया गया । जिससे घटना के संबंध में सूक्ष्मता से क्रमबद्ध पूछताछ करने पर आरोपी भाई जी के द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी भाईजी हरिजन के द्वारा बताया गया कि उसके पास एक लाल भूरी रंग की गाय है जिससे करीबन 18-20 महिने का एक लाल भूरे रंग का बछड़ा था,जो कई दिनों बीमार था कुछ खा पी नहीं रहा था, जिसका ईलाज कराने मेरे पास पैसे नहीं थे,जिसके घाव में कीड़े लग चुके थे,जिसके मुंह से बदबू आने लगी थी नवरात्रि की अष्टमी को रात करीबन 10/30 बजे जब उसका पूरा परिवार देवी दर्शन के लिये सालीचौका चला गया तो उसने लोहे के कोते से बीमार बछड़े की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी,अकेले आदमी से बछड़ा उठ नहीं रहा था तो उसने उसी कोते से बछड़े के चारों पैर धड़ से अलग कर दिये जिसे अलग-अगल बोरियों में रखा,एक बोरी जब वह अर्जुनगाँव रोड पर पुलिया के पास भगवत पटैल के गन्ने के खेत के सामने सड़क किनारे फेंक रहा था तब खेत के बटिहार राजेश उर्फ गोलू नौरिया ने बछडे का घड़ फेंकते देख लिया तो उससे बोला कि मेरा बछड़ा बीमारी से मर गया है,उसके शव को मैंने लोहे के कोते से अलग-अलग हिस्सों में काट लिया है । बटिहार को दारु पीने के लिये पैसे देने की कहकर घर ले गया जहाँ से दोनों ने मिलकर बछड़े के शव की बाकी बची बोरियाँ भी गन्ने के खेत में फेंक दी । गिरफ्तारी विवेचना दौरान धारा 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा कर प्रकरण के दोनों आरोपीगण भाई जी उर्फ भैया जी पिता फूलसिंह हरिजन उम्र 36 साल निवासी ग्राम छोटी बाबई वार्ड क्र.14 सालीचौका चौकी सालीचौका, राजेश उर्फ गोलू नौरिया पिता चंदन नौरिया उम्र 36 वर्ष निवासी छोटी बाबई वार्ड क्र.14 सालीचौका चौकी सालीचौका को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपीगण की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक अभिषेक पटैल,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,प्रधान आरक्षक हरभजन सिंह आरसे,भास्कर पटैल,रामगोपाल सिंह राजपूत,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, मोहन चौरे,आरक्षक सुधांशु त्रिपाठी,आरक्षक हेमराज कुशवाहा, हरिशंकर पटवा,ऐश्वर्य वेंकट,सैनिक राजेश कौरव,साइबर सेल नरसिंहपुर से धारा सिंह,राकेश चौधरी,महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।