ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल जलाकर रखी शांति की प्रार्थना

गाडरवारा (नरसिंहपुर), अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा द्वारा एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर की पुरानी गल्ला मंडी स्थित जय स्तंभ पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कैंडल जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह कायराना आतंकी हमला न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह पूरे देश के लिए गहरा शोक और आक्रोश लेकर आया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत न कर सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
पूर्व विधायक सुनीता पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल (मंझले भैया), ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, वरिष्ठ नेता अशोक काबरा, एच.वी. रफीक, इंद्रभूषण श्रीवास्तव, उमा गुप्ता, सुनील सोनी, बसंत तपा, के.जी. आजाद, ठाकुर शरद सिंह, अनिल साहू, विनोद ठाकुर, बंटू गुप्ता, सतीश सैनी, महमूद पहलवान, अभिषेक कौरव, अजय राठौर, वीरू व्यास, मुकेश सोनी, राजीव दुबे, मोनू पांडे, प्रभात कुशवाहा, श्रीमती राधा साहू, प्रवीण शर्मा, नीलेश दुबे, आयुष जैन, भागचंद खटीक, पवन जाटव, अखिलेश खंताल, शीतल राय, शरद साहू सहित कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस से भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिनमें प्रमुख रूप से राजदीप दुबे, संजय कौरव, सिद्धार्थ कौरव, ध्रुव राडवे, निकेत कौरव, यश राय, आदित्य श्रीवास, कृष्णा साहू आदि उपस्थित रहे।
इस श्रद्धांजलि सभा ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए एक सुर में न्याय की मांग करता है।