बकतरागांव में युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा, पुलिस तैनात

बुधनी, मध्य प्रदेश। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बकतरागांव में एक युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवाया, चक्का जाम किया और दुकानों में तोड़फोड़ की। स्थिति को काबू में करने के लिए होशंगाबाद और सीहोर जिले के कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया।
कैसे हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, बबलेश नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना शराब के विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। संजय अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ बबलेश का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद संजय अहिरवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और खुद अस्पताल में भर्ती हो गया। अगली सुबह बबलेश मृत पाया गया।
गुस्साई भीड़ ने किया विरोध, पुलिस से झड़प
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। 100 से 200 लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया और मृतक के शव को सड़क पर रखकर विरोध जताया। भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई की और कुछ दुकानों में आग लगा दी। कुछ लोगों के मोबाइल फोन भी छीनकर जला दिए गए, जिससे तनाव और बढ़ गया।
पुलिस का एक्शन, इलाके में तनाव बरकरार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का असली कारण और दोषियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने के लिए लोगों से संयम बरतने को कहा है।